नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०१ फ़रवरी २०२२:
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर के कुशल नेतृत्व में जनपद बलिया को अपराध एवं अपराधियो से मुक्त कराये जाने हेतु संकल्पित दृढता के मद्देनजर जनपद बलिया में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 31.01.2022 को थानाध्यक्ष दुबहड़ श्री राजकुमार सिंह मय हमराही फोर्स व ATS विंग वाराणसी के द्वारा की जा रही संयुक्त चैकिंग के दौरान बिहार से आ रही गाड़ी स्कारपियो नंबर UP 60 AE 9495 से 05 नफर अभियुक्तों को 05 अदद अवैध पिस्टल.32 बोर व 10 अदद मैगजीन.32 बोर सहित जनेश्वर मिश्र सेतु जनाड़ी पुलिस बुथ के पास से समय करीब 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया।
अवैध पिस्टल व मैगजीन सहित गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दुबहड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।