नवलजी, बलिया(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०८ जनवरी २०२२:
बलिया समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अंकुर पांडेय जी के द्वारा आज बलिया में वीरकुंवरसिंह महाविद्यालय में “वोट फ़ॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश अभियान चलाया गया।
“आएंगे अखिलेश, बनाएंगे खुशहाल उत्तर प्रदेश” संवाद में छात्र-छात्राओं के बीच छात्रावासों में सम्पर्क करते हुए अंकुर पाण्डेयजी ने कहा की हमारा यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को चलाया जा रहा है। छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए अखिलेश यादव जी ने बेहतरीन प्रयास किये हमें लैपटॉप के माध्यम से डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ा, शिक्षा के निजीकरण पर रोकथाम लगाई, छात्राओं की सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पॉवर लाइन बनाई, विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां दी। मारकंडेय यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य ने कहा हम आने वाले भविष्य के बेहतर निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं छात्र- युवाओं की पसंदीदा समाजवादी सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र खोले गए। नए मेडिकल कॉलेज खोले गए छात्राओं को शिक्षा में बढ़ावा देने हेतु कन्या विद्या धन व हमारी बेटी उसका कल योजना से कक्षा 10 के बाद कि पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की गई थी।अभियान में, छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री मार्कण्डेय यादव, सदस्य जितेश वर्मा,राजेन्द्र यादव, धुरान यादव, सचिन, अमित, सिंटू विशाल यादव, कुन्दन हरिओम, रमेश वर्मा, रवि यादव, पीयषू तिवारी ,धनू यादव अजीत यादव , राहुल यादव, विकास, दीपक, मुरली इत्यादि छात्र रहे। अध्यक्षता मारकण्डेय यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और संचालन पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ नितेश कुमार यादव ने किया।