नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक: २२ जनवरी २०२२:
उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बलिया पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी के भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र जारी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय एवं नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल तथा प्रवक्ता संतोष चौबे चून्नू द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर पर्यवेक्षक मुराली प्रसाद गौतम विधायक भी उपस्थित रहे।
ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि यह घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश के सभी का ध्यान रखकर माननीय प्रियंका गांधी जी ने जारी किया है।
जिसमें 20लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी होगी जिसमें 8 लाख पद महिलाओं के होंगे।
प्राथमिक विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों के पद भरे जाएंगे
माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के 38,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
उच्च शिक्षा और महाविद्यालयों में शिक्षकों के 8000 पदों को भरा जाएगा
जिला चिकित्सालय में पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पद सरकारी अस्पतालों में नर्सों के रिक्त 15 सो पद पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सहायक नर्स मिडवाइफ स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य सहायकों की 29हजार सौ पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आशा बहुओं के चार हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा।
उत्तर प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस पार्टी सुनिश्चित करेगी जिसके तहत 30 वर्ष से कम उम्र के उद्यमियों को बिना गारंटी के 5लाख तक का कर्ज प्रदान करने के लिए एक नयी योजना शुरू की जाएगी
राज्य सरकार के अंतर्गत होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
छात्र संघ के चुनाव को बहाल किया जाएगा।