नवल जी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक 18.01.2022:
को श्रीमान् उपजिलाधिकारी श्री राजेशकुमार सिंह व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी, SSB डिप्टी कमान्डेन्ट श्री अवनीश यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री भूषण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री बालमुकुन्द मिश्र, थानाध्यक्ष दुबहड़ श्री राज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शिवपुर दियर श्री परमात्मा मिश्र द्वारा बिहार के HDPO डुमराव श्री राज, थानाध्यक्ष सेमरी जनपद बक्सर श्री सुनील कुमार नीर्जर, चौकी प्रभारी श्री सुबोध कुमार चौकी राम दास का डेरा , चौकी प्रभारी श्री संतोष कुमार चौकी तिलक राय का अहाता के संग चौकी शिवपुर दियर में विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत संयुक्त रूप से मीटिंग की गयी।
चौकी क्षेत्र शिवपुर दियर थाना कोतवाली मीटिंग के मुख्य बिन्दु निम्न प्रकार हैं-
• बिहार पुलिस द्वारा बलिया क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत बलिया बिहार बार्डर पर अस्थाई बैरीकेटिंग बनाई जाएगी ।
• बिहार, बलिया पुलिस द्वारा बिहार बार्डर नदी में नौका परिचालन व पेट्रोलिंग की जाएगी ।
• अवैध शस्त्र/शराब/गौ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही होगी ।
• चुनाव के दिन बन्धा मार्ग गंगौली से जवही दियर हल्दी तक पुलिस द्वारा पुलिस मो0सा0 से पेट्रेलिंग होगी ।
• बलिया पुलिस व बिहार पुलिस का एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें सूचनाएं आसानी से आदान प्रदान की जायेगी ।
• राजनीतिक व्यक्तियों की सूचना तैयार कर आपस में आदान प्रदान किया जायेगा।
• चुनाव वाले दिन सड़क/नदी दोनो तरफ से आने जाने वाले व्यक्तियों की विशेष रूप से चेकिंग की जाएगी व संदिग्ध व्यक्तियों व फर्जी वोटरों की निगरानी की जाएगी । फर्जी वोटर्स/शरारती व्यक्तियों को थाना सेमरी पर बैठाया जाएगा ।
• अपराधियों की सूची बनाकर आदान प्रदान किया जाएगा व उनपर कार्यवाही की जाएगी।