नवलजी, बलिया(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०५ जनवरी २०२२:
बलिया समाजवादी पार्टी विधानसभा बलिया नगर के वरिष्ठ नेताओं की एक आवश्यक बैठक श्री नारद रायजी पूर्व मंत्री के आवास पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री नारदराय ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। 2017 के चुनाव में जो वादा किया था। उसे पूरा नही किया और जनता से वादा खिलाफी करने वाली सरकार को हराने के लिए जनता तैयार है।
2022 में अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बने और फिर एक बार पूरे प्रदेश के साथ बलिया का विकाश हो
राय ने कहा कि जिन कामो का सपा सरकार में शुरु कराया गया था उसे पांच साल में भाजपा की सरकार ने पूरा नही किया।
बलिया नगर के विकाश पूरी तरह बाधित हो गया है।
राय ने कहा कि फिर एक बार बलिया का विकाश हो इसके लिए बलिया के सभी सातो विधानसभाओ में सपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का काम मे लग जाना होगा।
राय ने कहा कि अखिलेश यादव जी ने घोषणा किया है, कि 2022 में हमारी सरकार बनेगी और 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जाएगा। किसानों की खेत की सिंचाई मुफ्त में होगी, 10 लाख नौजवानों को नौकरी दिया जाएगा, किसान आंदोलन में हुए शहीदों के परिवार को 25 लाख का अनुदान दिया जाएगा। राय ने कहा कि अब जरूरत है, कि अखिलेश यादव के इस संदेश को जन जन तक पहुँचाया जाए। बैठक में आए सभी लोगो ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 6 जनवरी 2022 से पहले विधानसभा मे अखिलेश यादव जी के घोषणा को जन जन तक पहुँचाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से दरोगासिंह, राजकुमार पांडेय, हृदयानंद सिंह, अशोकसिंह (पूर्व प्रधान), छितेश्वर यादव, भीम चौधरी प्रधान, मुन्ना यादव(पूर्व प्रमुख), बलराम यादव प्रधान, कैप्टन लखन लाल यादव, कैमुद्दीन अंसारी प्रधान, इसरार(प्रधान), संजय यादव प्रधान, धर्मेंद्र यादव प्रधान, केदार वर्मा, अशोक गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष व्यापार सभा), मदन मोहन जी, महेश गुप्ता, अमित राय, राजेश यादव (पूर्व प्रधान), परमेश्वर यादव प्रधान, विपुल चौबे, राजनजी (पूर्व प्रधान), नीतीश पाठक(महासचिव समाजवादी युवजन सभा), ओमजी दुबे (उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवजन सभा), रामकेवल बिन्द, मुन्ना गिरी, गणेश यादव, रमाशंकर पाण्डेय, झुन्ना सिंह पूर्व प्रधान, कामेश्वर यादव प्रधान, परमात्मा नन्द पांडेय, सभासद ददन यादव, शकील खान, अलाउद्दीन बिक्की, जूठन गिरी, उमेश कुमार, कमलेश भारती, पवन गुप्ता, बिक्की रामपुर उदयभान, पल्लू जायसवाल, बबलु गोंड़ आदि उपस्थित रहे जिसकी अध्यक्षता श्री हरेराम सिंह जी ने किया तथा संचालन श्री मृत्युंजय राय जी ने किया।