बार संघ चुनाव में रोचक मुकाबला।
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:२० जनवरी २०२२:
दुद्धी बार संघ चुनाव में आज बृहस्पतिवार को शाम हुए मतगणना में जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। वही बार संघ के सचिव पद पर उमेशचंद्र को निर्वाचित घोषित किया गया।
बार संघ चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद पर चुनाव हुए थे। काफी गहमागहमी के बीचआज बृहस्पतिवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से 3:30 तक मतदान हुआ। शाम 4:00 बजे से एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह चुनाव अधिकारी रामदुलारे गुप्ता, जयप्रकाश तिवारी, सुरेंद्रदत्त उपाध्याय और बृज बिहारी के देखरेख में मतगणना शुरू हुआ। करीब घंटे भर चले मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई जिसमें जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद के लिए 69 मत मिले। रामपाल जौहरी को 41 मत मिले।
योगेंद्र रवानी को 30 मत मिले। वही राजकुमार अग्रहरी को मात्र अपने एकमात्र लेकर संतोष करना पड़ा। सचिव पद पर उमेश चंद्र को 89 मत मिले तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुरलीधर गुप्त को 53 मत मिले।
कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना के पश्चात एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमारश्रीवास्तव तथा सचिव पद पर उमेशचंद्र जीत की घोषणा की गई।
जीत की घोषणा के बाद साथी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद जितेंद्र श्रीवास्तव को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। वही समर्थकों ने सचिव पद के जीत उम्मीदवार को भी फूल मालाओं से लाद दिया। जीत की खुशी में अधिवक्ताओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा भी कराया गया। अन्य पदों पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे। एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में एक मत इनवेलिड घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि 167 मत था। 142 अधिवक्ताओं ने मतदान में भाग लिया।