बलिया और दुद्धी के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को।
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१६ जनवरी २०२२:
स्थानीय क्रीड़ांगन मैदान पर टाउन क्लब दुद्धी के तत्वाधान में चल रहे 35वां अन्तर्राजीय टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच बलिया और गाजीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने 19.5 ओवर में 194 रन 10 विकेट खोकर बनाएं , जिसमें एहसान जमाल (कप्तान )ने 9 छक्का और 6 चौका की मदद से 102 रन बनाएं ,आशुतोष ने 1 छक्का व 3 चौका की मदद से 25 रन बनाएं ,राहुल यादव ने 2 छक्का व 1 चौका की मदद से 16 रन बनाएं , और रिशु शर्मा ने 1 छक्का व 1 चौका की मदद से 11 रन बनाएं | गेंदबाजी करते हुए गाजीपुर के गेंदबाज राहुल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट ,अजित यादव ने 4 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट और सुमित ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने 19.1 ओवर में 159 रन 10 विकेट खोकर बनाएं जिसमें दीपक पांडेय ने 3 छक्का ,4 चौका की मदद से 47 रन बनाएं ,अजित यादव ने 2छक्का व 4 चौका की मदद से 32 रन बनाएं ,राहुल ने 4 चौका की मदद से 19 रन बनाएं और शशांक पांडेय 2 चौका की मदद से 13 रन बनाएं। गेंदबाजी करते हुए बलिया के गेंदबाज अमित सिंह ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट ,उजैर खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट ,बालकेश ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया ,इस तरह बलिया की टीम ने गाजीपुर टीम को शानदार 36 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुँचा| बलिया के कप्तान एहसान जमाल को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया ,जिसे आज के मुख्य अतिथि अयूब खां के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया|अगला फाइनल मैच दुद्धी ए व बलिया के बीच खेला जाएगा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #sonbhadr #uttarpradesh