उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१५ जनवरी २०२२:
दुद्धी, सोनभद्र पुलिस की सक्रियता से दो पशु तस्करों के साथ दो पिकअप में 9 पशुओं के साथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन नम्बर UP70GT8210 व UP84H8470 से कुछ पशु को लादकर झारखण्ड की ओर जा रहे है जिसके सूचना पर उप निरीक्षक विमलेश सिंह व सन्दीप रॉय रजखड़ तिराहे के पास क्षेत्र देखभाल के लिए निकले थे उनको मुखबिर की सूचना मिली कि दोनों पिकअप पशुओ से लदी है कुछ ही देर में आने वाली है शाम को 6:45 पर रजखड़ मोड़ के समीप हाथीनाला के तरफ से दोनों पिकअप आते दिखाए पड़े जिसको अन्य पुलिस कर्मी के सहयोग से रोक के चेक किया गया तो उक्त वाहनो में 5 व 4 गाय भूसे के तरह भरे हुए है उक्त पशुओ के बारे में कागजात मांगने पर कागजात नही दिखा सके तो मनोज चौधरी पुत्र शिव कुमार चौधरी , हलुमन्ता नगर उंटारी गढ़वा, व राहुल पुत्र पप्पू केशरवानी औड़िहार थाना नबाबगंज जिला प्रयाग राज को हिरासत में लिया तथा मुकदमा अपराध संख्या 15/16, 3/5/8 गोवद्ध, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 419, 420, 67,68,71 आई पी सी के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया। फरार दो अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।
यह जांच का विषय है कि दुद्धी तक उक्त वाहन किस मार्ग से पहुँच गए है।
बरामद पशुओ को पुलिस ने नगर पंचायत में बने गौशाला में सुपुर्द कर दी है।