उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१६ जनवरी २०२२:
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जनपद सोनभद्र के छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती दुरूह गांवों कोरची, नाचनताड़ , सुंदरी,भीसुर,गोहड़ा सहित अमवार, टेढ़ा, धनौरा में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव के नेतृत्व में रूट मार्च किया। और क्षेत्रवासियों को भयमुक्त माहौल दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में चरवाहों व राहगीरों से नक्सल संचरण की टोह ली और आगामी विधान सभा चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी प्रत्याशी या उसका समर्थक किसी को शराब व नकदी आदि का प्रलोभन देता है, या अपने पक्ष में मतदान के लिए डराता, धमकाता है, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे समय रहते उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सीधा जेल भेजा जाएगा। सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुई रूट मार्च 25-30 किमी का रुट मार्च करते हुए दुद्धी क़स्बा पहुँची और पूरे कस्बे में रूट मार्च कर भयमुक्त मतदान का माहौल दिया।