नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०८ जनवरी २०२२:
बलिया सिख समुदाय के छठवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारे से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी सिख समाज के पुरूष और महिलाएं मौजूद रहे। विजय सिनेमा रोड में मोहनीश गुप्ता’ मोनू’ व उनकी टीम के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया साथ ही फूल का वर्षा किया गया। यह शोभायात्रा कल गुरुद्वारे से पूर्वाह्न 11:00 निकाली गई जो कि कासिम बाजार, टाउन हॉल, स्टेशन रोड, होते हुए चौक शहीदपार्क, विजय सिनेमा रोड होते हुए गुलाब देवी, चमन सिंह बाग रोड से होकर गुरुद्वारे पहुंचा। इस शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाशोत्सव पर निकाला गया। आगे आगे पंच प्यारे एवं निशान साहब निकले।
इस शोभायात्रा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के शोभायात्रा एवं पंच प्यारे के आगे पूरे शहर में फूल के छिड़काव किया गया।महिलाएं झाड़ू लेकर सफाई करते हुए आगे चलती रही। शोभायात्रा में नगर के गणमान्य लोगों प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सिख समाज के लोग कीर्तन भजन करते हुए एवं गुरु नाम का जाप करते हुए आगे बढ़ते रहे।शोभायात्रा मे बैंड बाजा, वाहे गुरु का कीर्तन होते हुए निकाला गया जिसमें करोना डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शोभायात्रा लोग शामिल हुए। जिसमें सभी लोग मास्क लगाएं नजर आए तथा सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया गया और कोऱोना का साउंड से प्रचार भी साथ साथ चलता रहा !देर शाम तक शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा में आकर समाप्त हुआ।