नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: २९ जनवरी २०२२:
बलिया अपहरण के 9 दिन बाद भी युवक का सुराग न मिलने पर परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय क़ी गुहार लगाई है। वही डीएम व एसपी को पत्रक भी दिया।
हाथों में एफ आई आर की कॉपी लेकर बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे ये रहस्यमई तरीके से गायब अन्नू गुप्ता के परिजन है। परिजन का कहना है कि अन्नू अपने ही गांव चकिया में बीते 20 जनवरी को एक तिलकोत्सव के कार्य्रकम में गया था उसके बाद वहां से वापस नही आया। जिसके बाद उन लोगो ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया पर घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी अन्नू का कोई सुराग नही मिल पाया है लिहाजा वो लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आये हुए है।