उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ३० जनवरी २०२२:
दुद्धी, सोनभद्र- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने सम्बोधन में नव्या वर्मा के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के 100 वर्ष बाद 2047 में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनने की बात उन्होंने किया है, इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि देश 2047 मे नही आज ही भ्रष्टाचार मुक्त हो सकता है बशर्ते भारत का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करना सीख जाएं।भ्रष्टाचार तो दीमक की तरह देश को चाट रहा है। इससे निकलने का सिर्फ एक माध्यम है कि हम अपने कर्तव्यों निर्वहन सत्यनिष्ठा से करें।इसी तरह चेन्नई से आए इब्राहिम जी के पत्र का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2047 में देश रक्षा के क्षेत्र में मजबूत हो जाये, इस पर भी उन्होंने कहा कि देश को मजबूती हमसभी लोग देँगे। साथ ही मानवमात्र जीवो के प्रति करूणा की भावना रखें। स्वच्छता अभियान के बारे में भी उन्होंने चर्चा देशवासियों से किया। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, क्षेत्रीय मन्त्री एस टी मोर्चा राजेश भुइयाँ, भोलू जायसवाल, बनारसी शाह, बुथ प्रभारी राहुल गुप्ता, अजय गुप्ता, नीरज शर्मा, सुजीत अग्रहरि, राकेश केशरी, संगम गुप्ता, मनोज तिवारी, प्रदीप शर्मा, धनञ्जय रावत, भानु प्रताप सिंह, त्रिदेव अग्रहरि उपस्थित रहे।