नवल जी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१२ जनवरी २०२२:
बलिया सोतो कान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक १२ जनवरी २०२२ को कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रमाण पत्र का पुरस्कार सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजीत मिश्राजी विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र पटेल अजीतकुमार पांडेजी रहे। इस कलर बेल्ट टेस्ट में जो पास हुए खिलाड़ियों को सम्मान समारोह रखा गया। और इनको प्रमाण पत्र दिया गया। माधव महेश्वरी ब्राउन बेल्ट अनन्य पांडे (ब्राउन बेल्ट)’ आदित्य वर्मा (रेड बेल्ट), अश्मित पटेल (ऑरेंज बेल्ट) द होराइजन स्कूल गड़वार के बालक बालिकाओं ने भी भाग लिया था।
भूमि गुप्ता, कोमल वर्मा, अक्षरासिंह, शिवन्या पांडे, साक्षीसिंह, राजपूत रामकृष्णसिंह, मानसी श्रीवास्तव, शिवन्या गुप्ता, आशीषकुमार, गुप्ता हमारी प्रतिभा, अंजली दुबे, दिव्यांगसिंह, सौम्या आदि ने येलो बेल्ट प्राप्त किया।
अजीत मिश्रा ने कहा कि बालिकाओं को ज्यादा ज्यादा कराटे खेलना चाहिए ताकि अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके कराटे संघ के महासचिव एलबी रावत ने कहां की क्या गर्व की बात है, इस जनपद में कराटे का विकास हो रहा है। और हमारे बच्चे बच्चियां बाहर खेल कर और गोल्ड सिल्वर मेडल ब्रांच मैडम लेकर आती है। इसका संचालन कमल यादव ने किया इसके व्यवस्थापक अमित वर्मा जी रहे।