नवलजी, बलिया(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०७ जनवरी २०२२: श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी महोदय के सफल पर्यवेक्षण एंव श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री भूषण वर्मा द्वारा दिये गये कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गड़वार पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।

मुखबिर द्वारा सूचना मिली सिकरिया कलां नहर पुलिया से सिकरिया जाने वाली मार्ग पर दो पुरुष व दो महिला संदिग्घ हालत में बैठे है। व आपस में बात करते दिखाई दिये जिन्हे शक होने पर गाड़ी धीमी कर टोका गया तो उक्त महिला व पुरुष तेज कदमो से भागने का प्रयास करने लगे, की शक होने पर पुलिस टीम द्वारा 30-35 कदम जाते-2 दोनो पुरुष को आरक्षियो द्वारा तथा महिला को महिला आरक्षी के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियो से क्रमशः नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम पतरु नट पुत्र तुफानी नट साकिन नकहरा थाना गड़वार बलिया बता रहा है। जिसकी जामा तलाशी से पहने हुए पैण्ट की बाँयी जेब से एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी कान की बाली तथा एक अदद नाक की कील पीली धातु बरामद हुयी तथा दाहिने जेब से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ तथा उसके दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक का झोला जिसमें पन्नी के अन्दर अखबारी कागज में लपेटा हुआ गाँजा बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम पप्पू नट पुत्र अवतार नट सा0 सजना ( सलारपुर) थाना भाँवरकोल जिला गाजीपुर बता रहा है।
जिसके जामा तलाशी से पहने पैण्ट के बांयी जेब से एक जोड़ी पायल, एक अदद तस्तरी, एक अदद नारियल, एक अदद सोपारी, एक अदद पान सभी सफेद धातु तथा दाहिने जेब से एक अदद नाजायज चाकु दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक के झोले में गाँजा बरामद हुआ। महिलाओ की जामा तलाशी महिला आरक्षी से लिवाया गया तो महिला ने अपना नाम नूरजहाँ पत्नी पतरु नट सा0 नकहरा थाना गड़वार बलिया बता रही है। जिसके कब्जे से पायल एक जोड़ी, दो अदद पान की पत्ती, दो अदद सुपारी व एक अदद चाँदी का सिक्का तथा दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक के झोले में गांजा बरामद हुआ चौथी महिला ने अपना नाम मंजू पत्नी गुड्डु उर्फ करिया नट सा0 नकहरा थाना गड़वार जिला बलिया बता रही है जिसके कब्जे से पायल एक जोड़ी, दो अदद पान, दो अदद सुपारी तथा चाँदी का सिक्का सभी सफेद धातु बरामद हुआ तथा दाहिने हाथ में एक प्लास्टिक झोले नाजायज गाँजा बरामद हुआ। अभियुक्तगण उपरोक्त को मुखबिरी सूचना पर समय 07.10 बजे सिकरियां कलां नहर पुलिस से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे माननीय न्यायालय मे भेजा गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #gadvar #baliya #uttarpradesh
        
                                                                                               




