नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक: २० जनवरी २०२२:
बलिया दवा प्रतिनिधि के आल इंडिया संगठन FMRAI के नेतृत्व में 19 जनवरी 2022 को अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने हेतु यू पी एम एस आर ए बलिया इकाई के साथियों द्वारा पैदल मार्च कर जनता को जागरूक गया एवम अपनी मांगों के माध्यम से जनता के हित को भी समझाया गया जिसका आम जनता ने भी समर्थन किया साथ ही साथ सरकारी कर्मचारी संगठन तथा डॉक्टर्स को भी अपनी मांगों से अवगत कराया गया जिसका उन्होंने भरपूर समर्थन दिया।
आज हड़ताल को सफल बनाने में यू पी एम एस आर ए बलिया इकाई के साथ प्रदेश एवम देश के सभी दवा प्रतिनिधि साथी हड़ताल पर रहेंगे।
जिसमे जो मांगे मुख्यता से है,
- चारो नए रद्दी लेबर कोड को खत्म करते हुए पुराने सेल्स प्रमोशन एमप्लाई एक्ट 1976 (SPE Act) को बहाल करो।
- दवा प्रतिनिधियों के लिए वैधानिक कार्य प्रणाली निर्धारित करो।
- दवा तथा चिकित्सा उपकरणों का दाम कम करते हुए GST के दायरे से बाहर करो ।
- राज्य सरकार दवा प्रतिनिधियो को उनके कार्य स्थलों तक बिना रोक_टोक पहुंच सुनिश्चित करे और प्रवेश पर सभी प्रतिबंध खत्म करें।
- राज्य सरकार दवा प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम मजदूरी रू0 26000 करते हुए 8 घंटे कार्य सामान्य ब्रेक के साथ सुनिश्चित करे।
- Sales promotion employees Act. 1976 को लागू करते हुए अपने यहां शिकायत निवारण मंच का गठन करें।
- सेल्स के आधार पर दवा प्रतिनिधियों का उत्पीड़न, वेतन कटौती तथा बर्खास्तगी बंद करो।
- पेट्रोलियम और अन्य वस्तुओं की बढ़ते कीमतों को पूरा करने के लिए दैनिक भत्ता तथा यात्रा भत्ते में वृद्धि करो ।
इन मांगो के साथ हमारे यू पी एम एस आर ए बलिया इकाई के सचिव पंकज मेहता ने 19 जनवरी 2022 आम हड़ताल को सफल बनाने की बात पर जोर देते हुए आवाज बुलंद किया। जिसमे राज्य के नेता कॉम रघुबंश,अजीत,मनोज श्रीवास्तव,आल इंडिया नेता कॉम प्रमोद गौड़ इकाई के अध्यक्ष कॉम नरेंद्र सिंह,कमलेश,रंजीत,आलोक,रवि यादव,देवेंद्र,संजय,धर्मेंद्र,अभिनव,
गोविंद,अखिलेश,विजय मिश्र, उपस्थित रहे।