नवलजी, बलिया(उत्तर प्रदेश)
दिनांक:०८ जनवरी २०२२:
बलिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीरज कुमार पाण्डेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जाकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। इसके पहले वो गोरखपुर जनपद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। पहली बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्य एवं उत्तरदायित्व मिला है।
उन्होंने बताया की जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं।उन्होंने बताया की हमारी प्राथमिकताओं में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना साथ ही जो भी सरकार की तरफ से योजनायें/ कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। उसको समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ताकि उसका लाभ उठा सके।