उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, विंढमगंज, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१८ जनवरी २०२२:
विंढमगंज/दुद्धी विकास खंड के फुलवार गांव में एसबी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेजबान जूनियर टीम ने मलदेवा को पांच विकेट से हराकर अगले चक्र में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। फुलवार जूनियर टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मलदेवा की टीम ने सभी विकेट गंवाकर बारह ओवर में 188 रन बनाए। जवाब में उतरी मेजबान जूनियर टीम ने पीछा करते हुए 11.2 ओवर में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ दी मैच मेजबान जूनियर टीम के खिलाड़ी गोलू को दिया गया। इन्होंने आठ छक्कों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाया। पप्पू यादव और नितेश कुमार अंपायर की भूमिका में रहे।