फाइनल मुकाबले में बलिया के टीम ने 82 रनों से दुद्धी ए की टीम को हराया
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१७ जनवरी २०२२:
टाऊन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित 35 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को दुद्धी व बलिया के टीम के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला गया।
टॉस दुद्धी की टीम ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बलिया की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। जिसमे एहसान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्का व 8 चौके की मदद से 115 रन बनाए आशुतोष ने 2 छका व 9 चौंका की मदद से 74 रन बनाए वहीं गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के गेंदबाज नागेन्द्र व रंजीत ने एक_एक विकेट अर्जित किए। बाद में बल्लेबाजी करने हुए दुद्धी की टीम ने 19,1 ओवरों में 10 विकेट गवाकर 145 रनों पर ही सिमट गई।
निशांत मोहन ने 2 छक्का की मदद से 20 रन नागेन्द्र ने 4 छक्के की मदद से 28 रन बनाए वहीं गेंदबाजी करते हुए बलिया के गेदबाज अपने निर्धारित 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट अर्जित किया वहीं रोहित ने 2 विकेट अमित ने 1 विकेट अर्जित किया। इस तरह से बलिया की टीम ने दुद्धी की टीम को 82 रनों से पराजित किया।आज के मैच ऑफ द मैच एहसान को दिया गया जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट रजत राज को दिया गया रजत ने पूरे टूर्नामेंट में 248 रन व विकेट अर्जित किए थे।विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को हरि राम चेरो व राजकुमार अग्रहरि ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर एस के सिंह पूर्व चेयरमैन कमल कुमार कानू कमलेश मोहन डॉक्टर लवकुश प्रजापति सुरेंद्र अग्रहरी धनंजय रावत रामानुज दुबे सुमित सोनी अध्यक्ष टूर्नामेंट जभी खान सचिव रजत राज रितेश वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रवानी इब्राहिम खान जितेंद्र चंद्रवंशी राफे खान उपेंद्र तिवारी जितेंद्र अग्रहरी ,दीपक जयसवाल ,राकेश गुप्ता रवि सिंह, समर , नितेश गुप्ता सहित अन्य पत्रकार एवं कई हजार दर्शक मौजूद रहे अंपायर की भूमिका सुनील गुप्ता एवं इकबाल कुरैशी ने निभाई।#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad