उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:२७ जनवरी २०२२:
क़स्बा सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में गणतंत्र दिवस की धूम रही, सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण संस्थान के मुखिया द्वारा कर के आजादी के मतवाले वीर सपूतों को याद कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
जहां अपना दल एस कार्यालय पर विधायक हरिराम चेरों ने ध्वजारोहण अपने समर्थकों के बीच किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में वीर शहीदों को याद किया जा रहा है। देश में कोरोना जैसे महामारी से सरकार बचाव करके सब को राहत पहुंचाया है, वही हम सबको कोरोना से दूर रहकर सुरक्षित रहने की जरूरत है। सरकार ने देश और प्रदेश की जनता के लिए और विकास कार्य जो किया वह किसी ने आज तक नहीं किया। देश और प्रदेश के लोग खुशहाल जीवन यापन कर देश की तरक्की में लगे हुए हैं। वहीं तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, मुंसिफ कोर्ट के प्राचीर पर ज्युडिशयल मजिस्ट्रेट रंजीत जायसवाल, दुद्धी बार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, सिविल बार में रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया, कोतवाली में सीओ राम आशीष यादव, दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ मनीष मिश्रा, डीसीएफ में चैयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी, क्रय विक्रय सहकारी समिति पर अध्यक्ष रामेश्वर राय, बीआरसी मुख्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया और आजादी में योगदान देने वाले वीर शहीदों को याद कर गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।