उपेन्द्रकुमार तिवारी, भलपहरी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:०६ जनवरी २०२२:
समाजवादी पार्टी ब्लॉक बभनी द्वारा ग्राम भलपहरी में आयोजित जन जागरण, जन चौपाल एवम जन संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विजय सिंह गोंड़ पूर्व मंत्री ने कहा कि BJP के सरकार को 5 वर्ष पूर्ण होने को है। जब चुनाव सर पे है तब जनता की याद आ रही है। और धारा 20 के तहत पट्टा देने की बात 1माह से BJP के लोग और सरकार आजकल कर रही है। दूसरे तरफ किसानों का लागत तक नही निकल रहा है। सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों का धान न खरीद होने के कारण आज किसान दर दर भटक रहा हैं। फिर भी कोई सुनने को तैयार नही है। इसलिए आपसे अनुरोध करने आया हूँ कि जुमलेबाजो के झूठ फरेब की राजनीति के चक्कर में न पड़े। अखिलेश यादव जी की सरकार बंनाने का काम करे उसी में आपका और हमारा हित होगा।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धि/जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र बघाडूं तथा जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर श्रीमती सुषमासिंह गोंड़ एवंम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बभनी श्री ब्यास विश्वकर्माजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले चुनावों में बभनी के सभा मे भी BJP के नेता ने जिला बनवाने का वादा किया था।हम सब जानना चाहते है, की आज 5 वर्ष बीत गया, क्या जिला बना ? लोंगो ने एक स्वर में कहा कि धोखा हुया है, हमारे साथ। फिर पूछा गया कि जब हर वादा के बदले आप सबो को धोखा ही धोखा मिला है। तो क्या आप सब फिर से धोखा खाने को तैयार है, तो जनता का आवाज आया की इस बार नही पड़ेंगे।
आप सब मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनावे, आपके सभी समस्याओं का निदान होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोविंद सिंह ओलके ने किया तथा संचालन श्री हसनैनभाई वरिष्ठ सपा नेता ने किया।
इस कार्यक्रम के संयोजक मंडल में श्री अशोक सिंह पूर्व प्रधान, श्री रमाशंकर ओलके, श्री कुंजलाल गोंड़ रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश शर्मा, श्रीमती रुकसाना खानम, श्री राजेंद्र ओइमा, साबीर हुसैन, राजू शर्मा, अरबिंद कश्यप, चंद्रबली ओइमा, रामकुमार सिंह, कृष्ण
बिहारी सिंह, मो. ख्वाजा, प्रहलाद गुप्ता, राजेंद्र गोंड़, रामाधार यादव, गोविंद सिंह एवम सैकड़ो के संख्या में महिलाएं एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।