नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:१५ जनवरी २०२२:
जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर द्वारा कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भृगु आश्रण बूथ का निरीक्षण किया गया। इसके बाद थाना गड़वार अंतर्गत बने बूथ प्राथमिक विद्यालय धनौती घूरा का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात वह बेलासरा व हजौली में नागरिकों को वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील करते हुए सबको शपथ भी दिलाई गयी।
आपको बता दें बलिया पुलिस एलर्ट मोड में दिख रही है। प्रत्येक दिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसके साथ ही स्यवं पुलिस अधीक्षक बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व सभी क्षेत्राधिकारीगण द्वारा लगातार भ्रमणशील रह कर नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाया जा रहा है। कि वे भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है, तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।