नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:16 जनवरी २०२२:
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर महोदय के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी महोदय के सफल पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.01.2022 को थानाध्यक्ष दोकटी श्री दिनेश पाठक की पुलिस टीम के *उ0नि0 श्री चक्रपाणि मिश्र प्रभारी चौकी लालगंज व उ0नि0 श्री वरूण कुमार राकेश व उनके हमराहियों द्वारा लगनटोला ढाला से आगे बरतर चौराहे के पास थाना दोकटी क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के क्रम मे तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्नानार्थियो की सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग के दौरान
02 अन्तर्गतराज्यीय वाहन चोरो (1) राहुल कुमार मांझी पुत्र कन्हैया मांझी निवासी मांझी दुर्गापुर थाना माँझी जिला छपरा बिहार (2) बृजेश कुमार पुत्र नन्द कुमार मल्लाहनि0 माझी दुर्गापुर थाना माझीजनपद छपरा बिहार को चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल के साथ मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी से अभियुक्तगणो के कब्जे से 01अदद चोरी की मोटरसाईकिल , 02 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। बरामदशुदा मोटर साईकिल पर लगे नम्बर प्लेट को चेक करते हुए वाहन मे अंकित चेचिस नम्बर से मिलान कर सत्यापन किया गया तो मोटर साईकिल पर लगे रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट मे भिन्नता पायी गयी जो कि फर्जी है जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्तगणो से पूछने पर बताये कि साहब यह मोटर साईकिल चोरी की है तथा पकड़े न जाये इस लिए हमलोग नम्बर प्लेट बदल कर बेचते है। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/2022 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि0 बनाम (1) राहुल माझी (2) बृजेश कुमार व मु0अ0सं0 19/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल व मु0अ0सं0 20/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम बृजेश कुमार पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0न्यायालय रवाना किया गया।