नवल जी, बलिया
दिनांक-:०२ जनवरी २०२२: खबर बलिया से है जहां हर तरफ नए साल के आगमन पर लोग अपने अपने तरीके से खुशियां मना रहे हैं ,खुशियां बांट रहे ,वहीं नए साल की आमद खुशियां बांटने का जाकिर हुसैन नाम के इस शख्स ने एक नायाब तरीका ढूंढा निकाला लोगों को एक गुलाब का फूल थमा कर और एक प्याला मीठी खीर खिलाकर नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आए।
पेशे से पुरानी पुस्तकों की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले जाकिर हुसैन समाजिक कार्यों के लिए काफी चर्चित है ,कभी गरीबों में स्वेटर बाटते दिखते हैं,तो कभी गांव गांव जाकर बच्चों को किताब कॉपी और पेन देकर शिक्षा की तरफ प्रेरित करने का काम किया करते हैं।
वैसे जाकिर हुसैन समाज सेवा के कारण काफी चर्चित व्यक्ति हैं ।
श्री जाकिर नए साल की खुशियां बांटने के इस हसीन अवसर पर छात्र-छात्राएं, नेता पत्रकार, पुलिस के जवान तो दिखाई दिए ही लेकिन हमेशा लावारिस, लाचार, बीमार, मजदूरों की सेवा करने वाले सागर सिंह राहुल भी उनकी खुशियों में खुशियां बांटने में शामिल हो गए जाकिर हुसैन के नए साल की खुशियां बांटने के नायाब तरीके की तो शहर में काफी चर्चा है।