नवलजी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
दिनांक: २४ जनवरी २०२२:
ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स बालियां अपनि दूसरी वर्षगांठ पर फिर से एक बार लेकर आ रहे हैं आप के अपने बलिया जनपद में 5 दिनों की गोल्ड एण्ड डायमंड ज्वैलरी की प्रदर्शनी एवं बिक्री।
बालियां में कासिम बाज़ार,शिव कुटीर के निकट स्थित ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स द्वारा आयोजित 5 दिनों की गोल्ड एण्ड डायमंड ज्वैलरी प्रदर्शनी एवं बिक्री का भव्य शुभारंभ दिनांक 27 जनवरी से 31 जनवरी 2022 सुबह 11 से रात 8 बजे तक, जिसमे आप आप पाएंगे 15 हजार से भी ज्यादा ज्वैलरी डिजाइन जो की पूरे भारत और विश्व भर से खास कर प्रदर्शनी में संग्रहित की गई हे | जिनमे डायमंड,कुंदन,मीना,पोल्की,जड़ाऊ,एंटीक,टर्कीस,कास्टिंग, प्लेटिनम,इटालियन,टेंपल, फ्यूजन,ब्राइडल प्रमुख तौर पर है,वो भी आकर्षक ऑफर के साथ जिसमे आप पाएंगे 20% की छूट डायमंड के मूल्य पर और गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई पर, साथ में प्रत्येक 10 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त, और चांदी के आभूषणों की बनवाई पर 50% की छूट |
उपरुक्त जानकारी देते हुवे आयोजकों ने आगे बताया बालियां में पिछले प्रदर्शनी में मिले अभूत पूर्व रिस्पॉन्स को ध्यान में रखकर ही 5 दिनों की भव्य प्रदर्शनी आयोजन किया जा रहा है, जिसे देख जनपद वासी हमेशा की तरह भारी खरीदारी करेंगे और इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे।