नवल जी,बलिया, दिनांक:२४दिसम्बर २०२१
बलिया कलेक्ट्रेट बार एसोसिएसन के अधिवक्ता संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ
जिसमें ओमप्रकाश दुबे अध्यक्ष हरेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत यादव महामंत्री लक्ष्मण वर्मा कोषाध्यक्ष और अन्य कार्यकारिणी में 25 मेंबरों का चयन किया गया यह चुनाव कलेक्ट्रेट बार के इतिहास में अविस्मरणीय चुनाव था जिसका समर्थन सिविल बार एसोसिएशन और किन्नर बार एसोसिएशन तथा जूनियर बार एसोसिएशन ने ने किया इस कार्यक्रम में सिविल बार के अध्यक्ष अंजनी पांडे जी क्रिमिनल बार के अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह तथा एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष पांडे गोविंद जी ने आशीर्वाद देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया कार्य कार्यक्रम में कलक्ट्रेट बार के सभी पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ लिया और बार एसोसिएशन के नियमानुसार चलने के लिए भी शपथ लिया
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #baliya